अनुज राज
सिसवा मुंशी/महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया खुर्द में चार पहिया वाहन को साइड लेने के चक्कर में दो पक्ष में विवाद हो गया । मामला इतना बढ़ गया कि धारदार हथियारों से हमला कर इरफान आलम को लहू लुहान कर दिया । जिसका कुछ समय बाद मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बरगदही निवासी इफ्तिखार और इरफान आलम पुत्र स्वर्गीय अलीम खान रात करीब 9:00 बजे अपनी बहन सुल्तान खातून के घर दावत में गए थे वहा से वापस लौटते समय मजनू के घर के पास रास्ते में आमने-सामने चार पहिया वाहन आ गई जिसको साइट लेने के चक्कर में कहां सुनी हो गई उसके बाद- विवाद बढ़ गया । जिसमे सिराज पुत्र साजिद अली, नवाज शरीफ पुत्र साजिद , कमाल अख्तर पुत्र साजिद, साजिद पुत्र रसीद, हारीश पुत्र रसीद, अमजद पुत्र रसीद, वारिश पुत्र रसीद, सोयब अख्तर पुत्र वारिश द्वारा धारदार हथियार से चाकू द्वारा इरफान खान और इफ्तेखार खान पर जानलेवा हमला करते हुए लहू लुहान कर दिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने घायल को सीटी हॉस्पिटल गोरखपुर में ले गए जहां डाक्टरों ने इरफान खान को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण तथा परिजन भिटौली थाने पर प्रदर्शन किया है। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है।

