विद्युत् विभाग की बड़ी कार्रवाई : बकायेदारों के कटे कनेक्शन, 2.53 लाख की वसूली

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सिसवा बाजार /महराजगंज- 18/08/2025, सिसवा विद्युत उपकेंद्र की टीम ने सोमवार की शाम कस्बों और ग्रामीण इलाकों में अवैध उपभोग व बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई उपखंड अधिकारी (एसडीओ) आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई।

बिजली विभाग की टीम ने सिसवा रेलवे स्टेशन, गोपाल नगर और अमरपुरवा चौराहे के आसपास गहन जाँच की। इस दौरान जिन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं किया था, उनके कनेक्शन तत्काल काट दिए गए। उप-अभियंता सुजीत चौरसिया ने जानकारी दी कि विभाग ने मौके पर ही 2 लाख 53 हजार रुपये की वसूली की।
एसडीओ त्रिपाठी ने स्पष्ट कहा कि बकाया बिल और बिजली चोरी के मामलों में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय से बिल अदा करने और वैध कनेक्शन के माध्यम से बिजली का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही मीटर रीडरों को शत-प्रतिशत सही रीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इस कार्रवाई से कस्बे और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा रहा।

इस अभियान में जमील अहमद, बबलू, शिवनाथ, नजीर, मुकेश, अजय, संजय, कन्हैया, प्रदुम्न और सनी समेत विभाग के कई कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *