इंपीरियल इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य रैली, भारत माता की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। तहसील सदर के ग्राम पंचायत बभनौली स्थित इंपीरियल इंटर कॉलेज में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति और उत्साह से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर भव्य रैली निकाली, जिसमें देशभक्ति गीतों की गूंज ने वातावरण को देश रंग में रंग दिया।

रैली की सबसे खास और आकर्षक झलक रथ पर सजी भारत माता की मनमोहक झांकी रही, जिसे देखने के लिए राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे हाथों में तिरंगा लहराते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से माहौल को जोश से भरते रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक जब्बार खान ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को देशभक्ति, एकता और समर्पण की भावना को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें उन वीरों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ादी दिलाई।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधनाचार्य शाहिद खान शिक्षक स्टाफ जहरुद्दीन, अमरनाथ, रतन लाल, गोकुलानंद, आलोक, मनोरमा, अंजू, स्वेता सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता पर बच्चों की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *