हर्षोदय टाइम्स/अनुज राज
महराजगंज जनपद के विद्युत उपकेंद्र परतावल से संचालित पनियरा फीटर की बिजली व्यस्था चरमरा गई है जिससे उपभोक्ता को बिजली कटौती व लो वोल्टेज की सामना करना पड़ रहा है । इस फीटर अंतर्गत बरगदही , बेलवा बुजुर्ग, कमरिया खुर्द , जददूपिपरा ,रघुनाथपुर क्षेत्र के आदि गांव शामिल है जहां की बिजली आए दिन खराब रहती है जिससे यहां के उपभोक्ता परेशान हैं जिसका स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा ।
