हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
पनियरा / महराजगंज।हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज, उस्का, पनियरा में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मोहम्मद समीम खान, सेवानिवृत वरिष्ठ लिपिक, नगर पालिका परिषद महराजगंज ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान की गूंज से पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर गांव-गांव जाकर देशभक्ति के गीत गाए और स्वतंत्रता का संदेश फैलाया। इसके बाद सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया।
विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


