हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवा निवासी अब्दुल वाहिद खान उर्फ गुड्डू ने मंगलवार को मानवता, सौहार्द और देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश की। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत उन्होंने सैकड़ों घरों में जाकर तिरंगे वितरित किए और बच्चों के चेहरों पर खुशी बिखेर दी।
हाशिम एंड ब्रदर्स एवं गुड्डू गारमेंट के प्रोपराइटर गुड्डू खान ने घर-घर जाकर तिरंगा थमाने के साथ बच्चों को चॉकलेट, कॉपी, पेंसिल और कलम भी दी। यह प्रयास केवल देशभक्ति का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का जीवंत उदाहरण भी बन गया।
गुड्डू खान ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग तक पहुंचकर यह संदेश दिया कि “तिरंगे की छांव में हम सब एक हैं।”
इस अवसर पर खालिद खान, सैयाद खान, राजेश चौधरी, उमेश राजभर, शरफराज खान, तबरेज खान, मुख़्तार खान, परवेज, नासिर, अफजल, अदनान, साहिल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उनके इस कार्य की ग्रामीणों ने जमकर सराहना की और स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह और बढ़ गया।
