आगामी त्योहारों को लेकर श्यामदेउरवा में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल /महराजगंज। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना श्यामदेउरवा में पीस कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार ने की, जबकि संचालन सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी ने किया। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने आगामी पर्वों के दौरान शांति, व्यवस्था और आपसी भाईचारे बनाए रखने पर जोर दिया।

बैठक में आगामी त्योहारों ,चेहलुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी , के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। एसडीएम ने उपस्थित लोगों से अपील की कि त्योहारों पर एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सौहार्द बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सीओ सदर ने पुलिस व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी और गश्त बढ़ाई जाएगी।

थाना श्यामदेउरवा परिसर में आयोजित इस बैठक में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, उपनिरीक्षक राजेश सिंह, अजय सिंह, अजय कुमार, अनिकेत सिंह, ग्राम प्रधान समेत थाना क्षेत्र के बड़ी संख्या में संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में आश्वस्त किया कि क्षेत्र में भाईचारा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे।

बैठक का समापन आपसी सहयोग और संवाद की अपील के साथ हुआ, जिससे आने वाले त्यौहार उल्लास और शांति के साथ मनाए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *