आप की लगन और मेहनत ने नौतनवां ब्लाक को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया : ब्लाक प्रमुख नौतनवां

आप के साथ काम करना मेरे जीवन का यादगार पल – केशव प्रसाद सेवानिवृत्त अवर अभियंता लघु सिंचाई ब्लाक नौतनवां
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नौतनवां /महराजगंज! नौतनवां विकास खंड कार्यालय में आज एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अवर अभियंता लघु सिंचाई केशव प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया सहित सभी कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम में ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके सेवा काल की सराहना की और शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ एग्रीकल्चर बिस्मिल्लाह खान ने की, जबकि एडीओ पंचायत योगेश मद्धेशिया और एपीओ शशिकांत ने मुख्य वक्ता के रूप में उनके योगदान को याद किया। इसके अलावा, एडीओ कॉपरेटिव धर्मेंद्र निषाद, वरिष्ठ लिपिक रामसंत, और ग्राम विकास अधिकारी गणेश तिवारी, संजय पांडे, दिनेश पासवान, उमेश यादव, अशोक पासवान, पुष्पेंद्र सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
ब्लॉक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया ने केशव प्रसाद के समर्पण और ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और मेहनत ने नौतनवां ब्लॉक में योजनाओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
कार्यक्रम के अंत में केशव प्रसाद ने सभी सहकर्मियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी के सहयोग से मैंने अपने कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूरा किया। आपके साथ काम करना मेरे जीवन का यादगार अनुभव रहेगा।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
