अड्डा बाज़ार में 12वीं की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला, इलाके में सनसनी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / सुनील कुमार प्रजापति (अड्डा बाजार)

महराजगंज। अड्डा बाज़ार क्षेत्र के ग्राम सभा रुद्रपुर बनगाई में मंगलवार शाम उस समय दहल गया, जब 16 वर्षीय छात्रा रिया शर्मा का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। रिया महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज अड्डा बाज़ार में कक्षा 12 की छात्रा थी।

घटना करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, कॉलेज से पढ़कर घर लौटी रिया के छोटे भाई अमन शर्मा ने बताया कि वह कमरे के बाहर गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार आवाज देने पर भी बहन ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद वह पीछे के जंगले से जाकर देखा तो बहन का शव फंदे से लटक रहा था। यह दृश्य देखते ही वह जोर-जोर से चीखने लगा,जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

रिया के पिता श्यामू शर्मा सूरत में फर्नीचर मिस्त्री का काम करते हैं, जबकि मां प्रतिमा घर पर रहती हैं। परिवार में दो भाई प्रेम शर्मा और अमन शर्मा हैं।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है,जबकि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *