हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
घुघली/महराजगंज:कारगिल विजय दिवस के अवसर पर घुघली ब्लॉक के ग्राम पंचायत विशुनपुर गवडुआ में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला कोषाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने विशुनपुर गबडुआ शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद स्थल की साफ-सफाई भी की और सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है, जो 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत का प्रतीक है। इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को करारी शिकस्त दी थी और देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह दिन मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, मंडल महामंत्री गुड्डू सिंह, दिनेश जायसवाल, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता और ग्राम प्रधान ज्वाला चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे। सभी ने शहीद सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया।


 
	 
						 
						