हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक परिसर में आज दिन शनिवार को कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर शहीद स्मारक पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने किया।
इस दौरान शहीदों की स्मृति में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और उनके बलिदान को याद किया गया। वही ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है। हमें शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और उनके सपनों का भारत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।”कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जयघोष के साथ शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत नजर आया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक पटेल, महामंत्री अजय कुमार गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अशोक यादव, गणेश पाण्डेय, देवीलाल,आलोक तिवारी, गोलू, कन्हैया मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनमानस उपस्थित रहा।

