हर्षोदय टाइम्स/ उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज! नौतनवां ब्लाक मुख्यालय पर आज दो पक्षों के बीच मार-पीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश कुमार मद्धेशिया और ब्लाक मुख्यालय से सटे परसा गांव निवासी राणा सिंह के बीच किसी बात बात को लेकर काफी दिनों से तनतनी चल रही थी। उसी बात को लेकर आज राणा सिंह अपने कुछ सहयोगियों को लेकर ब्लाक प्रमुख के कार्यालय में पहुंचे और उनके प्रतिनिधि से उनके बारे में पूछा। उनके प्रतिनिधि ने उन्हें बताया कि प्रमुख जी नहीं हैं इसी बात को लेकर राणा सिंह की ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि से कुछ कहासुनी हुई और राणा सिंह के साथ गये लोगों ने उन्हें पीट दिया।
इस घटना को लेकर दोनों पक्ष नौतनवां स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां बातचीत के दौरान भी दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज हुआ। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी दोनों लोगों को समझाते बुझाते रहे और दोनों पक्षों को शांति पूर्वक बातचीत करने की हिदायत दी। हालांकि की पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में दोनों पक्षों ने गाली-गलौज कर जो कृत्य किया है दोनों लोग समाज में निंदा के पात्र बन गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को किसी भी तरफ कोई तहरीर नहीं मिली थी।
