महराजगंज को जाम से मिलेगी राहत, बनेगा 1500 करोड़ की लागत से फोरलेन बाईपास

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक और भारी वाहनों के दबाव से छुटकारा दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बड़ा कदम उठाया है। पिपरा बाबू गांव से एनएच-730 पर स्थित केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल तक फोरलेन बाईपास बनाया जाएगा।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 1500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, जिसमें निर्माण कार्य के साथ भूमि अधिग्रहण भी शामिल है। अधिकारियों के अनुसार थ्री स्माल ए (3ए) के तहत गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है और वर्तमान में सर्वे की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

बाईपास पिपरा बाबू, संवरेगी, मुजहना खुर्द, सतभरिया, सिसवा बाबू, गोपालपुर, सवना, बांस पार बैजौली, गौनरिया बाबू, रुदलापुर, मठिया, बरवा विद्यापति, पिपरदेउरा, चौपररिया और महुअवा होते हुए महराजगंज-फरेंदा मार्ग के पास केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल तक पहुंचेगा।

एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि यह बाईपास महराजगंज-गोरखपुर मार्ग और बिहार-पडरौना से पीलीभीत की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ता बनेगा। इससे शहर में जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। वही एक अधिकारी का कहना है कि फोरलेन बाईपास के निर्माण की प्रक्रिया रेल लाइन के मार्ग के निर्धारण के बाद ही आगे बढ़ाया जाएगा।

स्थानीय नागरिक सुभाष पटेल , गिरजेश पाण्डेय, रघुनाथ वर्मा, अशोक कुमार ने बताया कि शहर में जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। बाईपास बनने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि लोगों का समय और ईंधन भी बचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *