परतावल सीएचसी पर मरीजों का बढ़ा भरोसा, रोजाना 700 से 800  मरीज करा रहे इलाज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

परतावल /महराजगंज । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल इन दिनों ग्रामीण इलाकों के मरीजों के लिए बड़ी राहत बन गया है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और डॉक्टरों की समर्पित टीम की वजह से यहां आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रोजाना औसतन 700 से 800 लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

बरसात और मौसमी बदलाव के चलते वायरल बुखार, पेट दर्द, डायरिया और उल्टी से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है। इनमें कई मरीजों को भर्ती कर समुचित देखभाल की जा रही है। इलाज कराने पहुंचे मरीज कमिलुन निशां, अनारी देवी, इंद्रासन और सोनमती ने बताया कि यहां दवा और इलाज समय पर मिल रहा है और किसी भी तरह का आर्थिक दबाव नहीं डाला जा रहा है। वहीं भर्ती मरीज बसंत और नर्बदा ने बताया कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी समय-समय पर देखभाल कर रहे हैं, जिससे वे जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं।

आयुष्मान वार्ड में भर्ती गुलाब, संध्या, खुशी मोदनवाल, नंदलाल, रूना देवी, रुदल यादव, मनीषा और रोशनी ने भी संतोष जताते हुए कहा कि उन्हें समुचित इलाज मिल रहा है और किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा।

सीएचसी परतावल के अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने बताया कि बढ़ती मरीज संख्या इस बात का प्रमाण है कि यहां लोगों का भरोसा मजबूत हो रहा है। डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी पूरी निष्ठा के साथ इलाज कर रहे हैं और स्टाफ समय से ड्यूटी पर पहुंचकर दायित्व निभा रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि परतावल सीएचसी अब सिर्फ परतावल ही नहीं, बल्कि आसपास के कई गांवों के मरीजों के लिए उम्मीद का बड़ा सहारा बन चुका है। मुफ्त दवा, बेहतर इलाज और सहयोगी स्वास्थ्यकर्मी यहां आने वालों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *