हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- 10 जून 2025, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पीडब्लूडी द्वारा नव निर्मित सड़को के उच्चीकरण व मरम्मत कार्यों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में नवनिर्मित व सड़कों के मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही और मानक एवं गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन सड़कों पर कार्य आरम्भ होने हैं, उन पर मिट्टी का कार्य बरसात शुरू होने से पूर्व कर लिये जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि समय से कार्य को पूर्ण नही करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाये। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी बजट का बहाना न बनाए, आवंटन समय से किया जाए, जिससे सड़क निर्माण समयानुसार पूर्ण हो सके।जिलाधिकारी ने नवनिर्मित सडक महराजगंज–बागापार व रामपुर बुजुर्ग से कटहरा, निचलौल–चिउटहा–पुरैना, पुरैना परतावल, मुख्यालय फरेन्दा रोड से दिवानी न्यायालय, गडौरा–मिश्रौलिया, बागापार आराजी सुबाईन, चौक–सोनाडीदेवी–रामग्राम, बडहरा–रानी कटहरा, सोफडा से होरिलापुर-फटकदौना सहित सहितकुल 10 सड़कों का नव निर्माण व उच्चीकरण किया जाना है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन अधिशासी अभियंता निमार्ण खण्ड एवं प्रान्तीय खण्ड सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
