एसडीएम के स्टिंग ऑपरेशन से मचा हड़कंप, खाद में ओवररेटिंग का हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- जिले में मिल रही किसानों को खाद निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेचे जाने की शिकायतों पर महराजगंज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम नवीन कुमार ने खुद किसान बनकर स्टिंग ऑपरेशन किया और तीन दुकानों पर ओवररेटिंग का खुलासा करते हुए उन्हें सील कर दिया। इस कार्रवाई से उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।

तहसील क्षेत्र नौतनवा में सरकारी रेट से अधिक दाम पर यूरिया और डीएपी खाद बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। साथ ही नेपाल तस्करी की आशंका भी जताई जा रही थी। इन शिकायतों की जांच के लिए एसडीएम नवीन कुमार ने अनोखी रणनीति अपनाई। वे छापेमारी के लिए अपनी सरकारी गाड़ी छोड़कर बाइक पर सवार होकर ग्रामीण वेश में निकले। गणेशपुर और रमगढ़वा में की गई छापेमारी के दौरान एसडीएम के सामने ही किसान से अधिक दाम वसूलने की पुष्टि हुई। एक दुकान पर 1350 रुपये की डीएपी 1700 रुपये में बेची जा रही थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने त्रिपाठी एग्रो सेल्स, किसान एग्रो सेल्स और जनता खाद भंडार तीनों दुकानों को सील कर दिया। एसडीएम ने बताया कि स्टॉक रजिस्टर की जांच में भी अनियमितता पाई गई। उन्होंने कहा कि किसान शोषण और अवैध व्यापार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस कार्रवाई से इलाके के अन्य दुकानदारों में दहशत फैल गई और कई ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। प्रशासन द्वारा इस तरह से किये गये कार्य की प्रशंसा चारों तरफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *