गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रहे कोई बच्चा : चंद्रभूषण पाण्डेय

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

  • बीआरसी घुघली में शिक्षक संकुल बैठक संपन्न, निपुण ऐप, यू डायस और ड्राप आउट के संदर्भ में हुई चर्चा
  • खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पाण्डेय ने छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर दिया जोर
  • बैठक में निपुण ऐप से आकलन, मिशन लाइफ और स्पोर्ट्स क्लब पर मिला निर्देश

महराजगंज । बीआरसी घुघली के सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्र भूषण पाण्डेय की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय शिक्षक संकुल की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक में निपुण ऐप के माध्यम से छात्रों के आकलन पर विशेष ध्यान देकर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश बीईओ ने देते हुए कहा कि शिक्षकों को प्रिंट रिच मटेरियल और टीएलएम का अधिक से अधिक उपयोग कर ब्लाक के प्रत्येक विद्यालय को शत प्रतिशत निपुण बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही मिशन लाइफ, स्पोर्ट्स क्लब, वॉच क्लब और रीडिंग क्लब की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।

शिक्षकों ने विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने और अधिक से अधिक बच्चों का पंजीकरण कराने का संकल्प लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

बैठक में एआरपी बालमुकुंद सिंह, एआरपी अंग्रेजी उपेन्द्र मिश्र, शिक्षक नेता राजू सिंह, पवन पटेल, रिजवानुल्लाह खान, वीरेन्द्र यादव, अशोक सिंह, मनोज वर्मा, श्रीमती अंजना श्रीवास्तव, डाॅ धनंजय मणि त्रिपाठी, जाकिर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *