आंगनवाड़ी कार्यकत्री 8 सितंबर को महाराजगंज में डीएम के माध्यम से सीएम को सौंपेंगी मांग पत्र

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका संगठन 8 सितंबर 2025 को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। संगठन ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के कार्यालय में प्रदर्शन की सूचना पत्र सौंप दिया है।

संगठन की जिलाध्यक्ष छाया भारती की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों और सहायिकाओं की विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। छाया भारती ने सभी संगठन सदस्यों से प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी। कार्यकत्रियों की कई मांगें वर्षों से लंबित हैं, जिनमें पोषाहार वितरण के दौरान एफआरएस-केवाईसी प्रणाली समाप्त करना, असक्षम कार्यकत्रियों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से जुड़े लाभार्थियों व कार्यकत्रियों के डेटा की सुरक्षा प्रमुख है।

इस दौरान सदर ब्लाक अध्यक्ष राजमती, सदरून, आयशा बेगम, ज्ञानमती, सरोज जायसवाल, संगीता, नाजमा, शोभा, राधिका, राधिका, शीला देवी, मंजु विश्वकर्मा, मोदलता, प्रमिला, बिन्ध्यवासिन,  भानुशुक्ला, प्रवीन, सावित्री विश्वकर्मा,  ज्योति, जावित्री, शीशमल, माधुरी, सीमा, सरोज, सन्ध्या, हेमलता, दिलीप सिंह, उमेश चन्द्र आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *