हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज: वर्षा के कारण घुघली विकास खंड के पचरुखिया व गनेशपुर के टोला तुलसीपुर, सिसवामुंशी, बेलवाबुजुर्ग मार्ग पर जलभराव से लोग परेशान है। थोड़ा सा वर्षा होने पर भी इस मार्ग पर जलभराव और कीचड़ से घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। सबसे अधिक समस्या पैदल और साइकिल वालों के लिए है।
पचरुखिया निवासी सूरज अग्रहरी ने कहा कि सड़क पर हमेशा पानी लगा होने से दुर्गंध उठता है। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से बढ़ी दिक्कत,संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका से ग्रामीण भयभीत है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह तालाब बनी सड़क ही गांव का मुख्य मार्ग है। जल निकासी का प्रबंध न होने से लोग परेशान हैं।
पचरुखिया के प्रदीप आलम, रियाज, अमित अग्रहरी, सदरे यादव, मोनू यादव व तुलसीपुर के रसीद, बजरंगी आदि ने समस्या के सामाधान की मांग की वही सिसवा मुंशी बेलवा बुजुर्ग मार्ग पर भी स्थिति बहुत खराब है ।
इस समस्या को लेकर सिसवा मुंशी क्षेत्र के डॉक्टर कलीमुल्लाह, अमर नाथ पटेल,शंभू शरण पटेल, इस्तियाक खान, असलम खान , जगदीश पाण्डेय , कृष्ण मुरारी पाण्डेय आदि लोगों में निराशा है और शासन से हो रही असुविधा से निजात पाने के लिए गुहार लगाई है|
