सरस्वती देवी महाविद्यालय के पास मिला शव, मोटरसाइकिल भी मौके से बरामद
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया। सरस्वती देवी महाविद्यालय दमकी के पास सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतक की पहचान ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी निवासी नागेश्वर रौनियार के रूप में हुई है। घटना स्थल से उसकी मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे सड़क हादसा मानने की संभावना जताई है, लेकिन शव पर मौजूद गंभीर चोटों ने मामले को संदिग्ध बना दिया है।
मृतक के परिजन केशव रौनियार और जयराम रौनियार ने आरोप लगाया कि यह सामान्य दुर्घटना नहीं है, बल्कि हत्या की साजिश है। उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है।
निचलौल थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम की निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।