- एनएच 28 पर टैंकर से बरामद हुआ 1 करोड़ रुपये का गांजा
- जौनपुर के रहने वाले हैं गिरफ्तार तस्कर सुरेंद्र प्रताप यादव और विजय कुमार चौहान
- उड़ीसा से गांजा लाकर यूपी में फैला रहे थे नेटवर्क, पुलिस ने दर्ज किया एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा
- एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में तमकुहीराज पुलिस टीम को सफलता, पुरस्कृत होगी टीम
हर्षोदय टाइम्स से अजय कुमार पाठक
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत तमकुहीराज पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को एनएच 28 पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक टैंकर से 500 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने टैंकर वाहन (कीमत लगभग 25 लाख रुपये) को भी जब्त कर लिया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुरेंद्र प्रताप यादव और विजय कुमार चौहान, दोनों निवासी जनपद जौनपुर, के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह से जुड़े हुए हैं, जो उड़ीसा से अवैध गांजा की तस्करी कर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता है। वे इसे टैंकर में छिपाकर लाते थे और मांग के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर बेचते थे। इस धंधे से वे भारी धन अर्जित कर रहे थे।
तमकुहीराज पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 320/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा इसका नेटवर्क कितना व्यापक है।
इस कार्रवाई में प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला, व 0उ0नि0 दिनेश साहनी, उ0नि0 महेश मिश्रा, उ0नि0 अरसलान अहमद, हे0कां0 लालमोहन चौहान, कां0 सत्यप्रकाश यादव, कां0 पंकज प्रजापति, कां0 मोहित उपाध्याय और कां0 सचिन विश्वकर्मा की टीम शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय सफलता पर टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
कुशीनगर पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयां होती रहेंगी।