फंदे से लटकता मिला महिला का शव, हत्या कि आशंका, जांच मेंजुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर खास का मामला

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) ! पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर खास निवासी रेनू यादव पत्नी रामू यादव का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव पुलिस बल के साथ फोरेंसिक टीम ने शव परीक्षण करने के बाद शव को आधुनिक चीर घर महराजगंज के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों द्वारा जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय महिला रेनू यादव का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला जिसको पति रामू द्वारा बिना किसी सक्षम अधिकारी के पत्नी का शव फंदे से उतार कर नीचे रख दिया गया था। उसके बाद मृतका रेनू के परिजनों को 11 मई की सुबह लगभग 6 बजे किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में मृतका के माता, पिता, भाई, बहन चाचा व अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। शव जमीन पर रखा देख होश-हवास खो बैठे।

आपको बताते चलें कि मृतका रेनू यादव पुत्री राजेंदर यादव का मायका ग्राम बरदहा खास थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर है। जिसका हिंदू रीति-रिवाज के साथ 9 वर्ष पूर्व 2015 में लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर खास निवासी रामू यादव पुत्र रामकलेवा यादव के साथ हुई थी। मृतका के पिता राजेंदर यादव की तहरीर पर पुरन्दरपुर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल हरि प्रताप यादव, समेत फॉरेंसिक टीम मौजूद रही।

इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने मीडिया को बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *