परतावल ब्लॉक प्रमुख ने किया मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

परतावल : महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्रामसभा रुद्रपुर भलुही में शनिवार को मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन परतावल ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

ब्लॉक प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही मंच और प्रोत्साहन देने की। कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल ग्रामीण युवाओं को न सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी प्रबल करते हैं।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान रुद्रपुर भलुही मुनीब सिंह, ग्राम प्रधान पिपरपाती बलवंत विश्वकर्मा, पंकजेश, बलराम उपाध्याय, दीपक पांडेय, इंद्रासन शर्मा, शकुनहैया मद्धेशिया समेत क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों से आए खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

गांव के युवाओं में खेल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज कर उन्हें जिला और राज्य स्तर तक पहुंचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *