भिटौली क्षेत्र के पचरुखिया ईंट भट्ठे पर एसआईवी टीम की छापेमारी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

लाखों की टैक्स चोरी का खुलासा, मालिक मौके से फरार

हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली : महराजगंज जिले में राजस्व चोरी का बड़ा खेल बेनकाब हुआ है। राज्य कर विभाग की एस.आई.वी  (जी.एस.टी)  टीम ने शनिवार को पचरुखिया स्थित न्यू किसान ईंट उद्योग पर धावा बोलकर लाखों रुपये की टैक्स चोरी का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान फर्म का मालिक मौके से भाग निकला, जबकि टीम ने मैनेजर की मौजूदगी में घंटों तक दस्तावेज खंगाले।


जांच में खुलासा हुआ कि फर्म का जीएसटी (GST) बीते दो वर्षों से निष्क्रिय है। इसके बावजूद भट्ठे पर उत्पादन और बिक्री जारी रही। दस्तावेजों से सामने आया कि इस अवधि में लाखों ईंटों का उत्पादन हुआ, लेकिन न तो टैक्स जमा किया गया और न ही रॉयल्टी। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगाया गया।


इस कार्रवाई का नेतृत्व गोरखपुर से पहुंचे राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार ने किया। उनकी अगुवाई में टीम ने कई घंटों तक बारीकी से जांच की और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए। अधिकारियों का कहना है कि बिना विभागीय मिलीभगत के इतनी बड़ी टैक्स चोरी संभव ही नहीं थी।


राज्य कर विभाग ने साफ संकेत दिया है कि टैक्स चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है। इस छापेमारी के बाद जिले के सभी ईंट भट्ठा मालिकों में भारी हड़कंप मच गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में और भी इकाइयों की जांच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *