हर्षोदय टाइम्स /अर्जुन चौधरी
घुघली/महराजगंज- महराजगंज जनपद के सदर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा हरखी निवासी किसान ने 28 जून 2025, शनिवार को महाबीर मुंशी के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान विरेन्द्र ने अपने खेत का अंश निर्धारण में त्रुटि को सही कराने के लिए पिछले 8 महीने से तहसील महराजगंज का चक्कर काट रहे हैं। महाबीर मुंशी द्वारा इस मामले में 5000 रु0 मांगी जा रही है। किसान द्वारा उक्त रुपया महाबीर मुंशी को नहीं देने पर आज तक अंशनिर्धारण सही न करके सिर्फ दौड़ाया जा रहा है। पीड़ित किसान ने अपनी समस्या को लेकर बीते वर्ष 21 दिसम्बर 2024 को तहसील दिवस पर तहसीलदार के सामने अपनी पीड़ा सुनाई तो तहसीलदार ने तुरंत लेखपाल अंकित कुमार को त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया लेकिन उस आदेश का लेखपाल व मुंशी महावीर के ऊपर कोई प्रभाव नहीं हुआ और आज तक पीड़ित किसान को भागदौड़ करनी पड़ रही है। अभी तक पीड़ित किसान का अंश निर्धारण में त्रुटि सही नहीं किया गया है।
इसके बाद आज फिर महाबीर मुंशी से इस विषय पर बात किया तो वे बोले आपको जो करना है कर लीजिए लेकिन अभी आपका अंश निर्धारण सही नहीं हो पायेगा। पीड़ित किसान का ग्राम हरखी में अराजी नं0 761, 771 ख, 771/1009 ख 799 / 1010ख, 771ग, 771/10097, 799/10107 पैतृक सम्पति है जिसका 1/3 के अंशदार है परन्तु अंश निर्धारण में त्रुटि करके 1/4 कर दिया गया है। जिसका सही अंश अंकन किया जाना अति आवश्यक है।
पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर उक्त मामले में भ्रष्ट अधिकारीयों के उपर उचित कार्यवाही की मांग किया है।

