हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 12 सितम्बर। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को महराजगंज सदर कोतवाली परिसर में जन शिकायतों की सुनवाई की गई।
सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने चौपरिया मुख्यालय तहसील गेट पर रामगोपाल व रामचन्द्र के मारपीट प्रार्थना पत्र का मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं, पूर्व थाना दिवस में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की जानकारी भी शिकायतकर्ताओं से सीधे मोबाइल पर वार्ता कर ली गई। शिकायतकर्ता शायरा खातून (ग्राम रामपुर बुजुर्ग) व इन्द्रजीत साहनी (नेहरू नगर) ने बताया कि उनकी शिकायतों का निस्तारण हो चुका है और वे संतुष्ट हैं।
इसके अलावा प्रेमशीला देवी (बैजनाथपुर), रिंकु कुमार, संजय शर्मा (गौनरिया बाबू) व राजवती देवी (ग्राम सिसवा) की शिकायतों पर शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर जितेन्द्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निरभय सिंह, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।