जिलाधिकारी द्वारा की गयी रबी विपणन वर्ष 2025–26 हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में समीक्षा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- 11 अप्रैल 2025, शुक्रवार को  रबी विपणन वर्ष 2025–26 हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा गेहूं खरीद की समीक्षा जिलाधिकारी कार्यालय में की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी केंद्र प्रभारी शासन की नीतियों के अनुरूप पारदर्शी तरीके से गेहूं खरीद सुनिश्चित करें। केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हो और प्रभारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि लघु व सीमांत किसानों को गेहूं क्रय में प्राथमिकता मिले। उन्होंने लक्ष्य 58500 एम.टी. के सापेक्ष 10% क्रय को सभी क्रय केंद्रों के माध्यम से रविवार तक करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक मोबाइल क्रय केंद्र को न्यूनतम 12 एम.टी. प्रति दिन करने हेतु निर्देशित किया। मंडी सचिवों को प्रवर्तन कर  गेहूं के अवैध परिवहन को रोकने का निर्देश दिया।       
इससे पूर्व डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह ने बताया कि इस वर्ष गेहूं क्रय का लक्ष्य 58,500 मीट्रिक टन है, जिसके सापेक्ष 1231 किसानों से 4085.91 एम.टी. की खरीद अबतक की जा चुकी है।  रबी विपणन वर्ष 2025-26 में सामान्य गेहूं का समर्थन मूल्य रु० 2425/- निर्धारित किया गया है, जो कि गत वर्ष रू0 2275/- के सापेक्ष रू0 150 अधिक है। उन्होंने बताया कि बोरे भी पर्याप्त संख्या में हैं।
           
बैठक में डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) सदर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *