हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत का मामला सामने आया है जहां परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के राजौडा खुर्द निवासी रामु पासवान अपनी पत्नी सुनीता को प्रसव पीड़ा होने पर
प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पनियरा लाया , जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने जुड़वा बच्चों की बात कही और स्वास्थ्य केंद्र के लोगों ने प्रयास कर एक बच्चे का सामान्य प्रसव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया। लेकिन दूसरा बच्चा पेट में ही रह गया। डॉक्टरों ने सीमित संसाधनों के चलते आगे का इलाज संभव न होने की बात कही। जिसके बाद में पति सोनू ने पत्नी को नजदीकी न्यू ज्योतिमा हॉस्पिटल ले जाया जहां इलाज के दौरान सुनीता और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई ।
इस घटना के बाद रामू ने पनियरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर अस्पताल पर इलाज के दौरान लापरवाही बरते का आरोप लगाया है । जिससे उसकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई है । वही पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
