हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में सोमवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसमें एक गरीब परिवार का पूरा घर जलकर राख हो गया। अचानक लगी आग से परिवार में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।
जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। पीड़िता कुसुम देवी पत्नी राम नगीना ने बताया कि बिजली के तार में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और चंद मिनटों में आग पूरे घर में फैल गई। घर में मौजूद सभी लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले, लेकिन घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

आग की चपेट में आने से कपड़े, बिस्तर, बर्तन, अनाज और जरूरी कागजात तक कुछ भी नहीं बच सका। ग्रामीणों ने मशक्कत कर करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
पीड़ित राम नगीना ठेले पर चाय बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। आग लगने से न केवल उनका घर उजड़ गया बल्कि आजीविका का साधन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं, ग्रामवासियों ने अपने स्तर से मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं।


 
	 
						 
						