हर्षोदय टाइम्स / रतन पाण्डेय
परतावल/ महराजगंज : नगर पंचायत परतावल अंतर्गत वार्ड नंबर 6 आजाद नगर के सभासद प्रतिनिधि साहेब राय द्वारा अपने वार्ड में किया जा रहा है सराहनीय कार्य । मालूम हो की आज नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 6 में खराब सरकारी हैंडपंप को उखाड़ कर दूसरे जगह लगवाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वार्ड के लोग आने वाले गर्मी में शुद्धपेय जल का उपयोग कर सके और बीमारी से ग्रस्त न हो पाए।
इस वार्ड के जनता ने सभासद प्रतिनिधि साहेब राय को इस कार्य के लिए जनता ने धन्यवाद दिया। सभासद प्रतिनिधि साहेब राय ने कहा कि अपने वार्ड में कोई भी कार्य अधूरा नही छोडूंगा कोई भी कार्य होगा सभी सम्मानित जनता के बीच में बैठ कर विचार कर किया जाएगा।
