मेडल जीतकर विद्यालय का नाम किया रोशन
हर्षोदय टाइम्स /अख्तर अली
महराजगंज । जूडो एसोसिएशन के द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में अन्य खेल प्रतियोगिता की भांति इस प्रतियोगिता में भी पनियरा ब्लॉक क्षेत्र के गौरवशाली विद्यालय हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज उसका के प्रतिभागियों ने अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया ।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में आराध्या पटेल, अंशिका पटेल ,रंजीत ,गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।वहीं शिवांगी चौहान, मास्टर रजत तथा रीतिका ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। इन प्रतिभागियों के अलावा नीतू यादव, मुस्कान, राजनंदनी वर्मा ,सूरज शर्मा , नूर आलम, कृष्ण चौहान ,आर्यन वर्मा ,कृष्णा तथा आर्यन गुप्ता ने भी सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया ।