कांग्रेसियो का फूटा गुस्सा ,पूर्व मंत्री पर केस दर्ज के खिलाफ सड़क पर उतरे काग्रेसी

महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज, झांसी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से नाराज कांग्रेसी शनिवार को सड़क पर उतर गए। मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने इसके लिए सरकार को घेरा। नारेबाजी करते हुए प्रशासन के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस मुकदमें को गलत और दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए केस को वापस लेने की मांग की।

जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह बबलू की अगुवाई में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की। प्रदेश सरकार की नीतियों को कोसा। कहा कि 26 दिसंबर को झांसी जिले में कई दिनों के बाद भी सरकारी खरीद केन्द्र पर किसानों की मूंगफली नहीं खरीदे जाने और कमीशन के रूप में 1400 से 1600 रुपये की वसूली से किसान आक्रोशित हो गए थे। आक्रोशित किसान गोजला मंडी से अपनी मूंगफली से लदी ट्रैक्टर-टालियां लेकर जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाने पहुंचे। इनमें से एक ट्रैक्टर-ट्राली कलक्ट्रेट के अन्दर पहुंची व अन्य मुख्य द्वार के बाहर खड़ी रही। किसानों की समस्या को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन भी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। कांग्रेसियों ने कहा कि इस दौरान कोई उत्पात नहीं हुआ। बातचीत हुई और वापस लौट आए। बाद में पुलिस ने वहां तैनात होमगार्ड हरी प्रसाद की तहरीर पर किसानों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कलक्ट्रेट में उत्पात मचाने, मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन रामपाल सिंह एवं 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ नवाबाद थाने में केस दर्ज कर लिया। कांग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग कि किसानों की समस्या को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे पूर्व मंत्री व अन्य के खिलाफ दर्ज मुकदमें को वापस लेने के लिए तत्काल झांसी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आदेश निर्गत किया जाए।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, गामा प्रसाद, नूर आलम, अकील शेख, तेजबहादुर पांडेय, अफजल अब्बासी, विनोद कुमार सिंह, इमदादुल्लाह, जग्गू प्रसाद, सुहेल अहमद, चंद्रजीत भारतीय सहित सैकड़ों काग्रेसी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *