डीएम ने नगरीय विकास प्राधिकरण व नगर निकाय के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक, दिया आवश्यक निर्देश

महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स

महराजगंज , जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) और नगर निकाय के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुद्धा सभागार में अधिशासीअधिकारियों एवं प्रशासनिक प्रभारियों के साथ की गयी ।

बैठक में पी.एम. आवास,पी.एम. स्वनिधि योजना, एन.यू.एल.एम एवं निर्माण कार्यो के साथ नगर निकायों की राजस्व व आय वृद्धि की भी समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द पी०एम० आवास निर्माण को पूरा कराया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि छत स्तर पर पहुंच चुके आवासों को मिशन मोड पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने पी.एम. स्वनिधि योजना में न्यूनतम 80% वेंडर्स की प्रोफाइल तैयार कर ऋण वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने हाट बाजारों साप्ताहिक बाजार रेहड़ी–पटरी व्यवसायियों को भी ज्यादा से ज्यादा पीएम स्वनिधि योजना से जोडने व परिचय पत्र जारी करने का निर्देश दिया।

उन्हों ने नगर क्षेत्र में सभी मुख्य चौराहो व मुख्य स्थलों पर सी.सी. टीवी कैमरे लगवाने, छठ घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, एकीकृत पीए सिस्टम लगवाने और ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने को लेकर चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि उक्त कार्यों में तेजी में लाई जाय ।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम फरेन्दा नवीन कुमार, अपर एसडीएम मुकेश सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी, सीएमएम आनंद त्रिपाठी सहित डूडा से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *