बैग पाकर मुसाफिर ने चौकी प्रभारी को दिया धन्यवाद
हर्षोदय टाइम्स/ आनन्द पाण्डेय
छपिया /महराजगंज : आज दिन शुक्रवार दोपहर में कप्तानगंज से परतावल आ रहे एक परिवार का सामान से भरा बैग ई रिक्शा में छूट गया। परतावल पुलिस ने समान बरामद कर पीड़ित को सोपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परवेज आलम पुत्र हारून रशीद निवासी जमुनिया नरकटियागंज जिला चम्पारण (बिहार) अपने घर से परिवार के साथ महराजगंज अपने मौसी के घर शादी में शरीक होने के लिए कप्तानगंज आए और वहा से ई रिक्शा से परतवाल आए और ई रिक्शा वाले को किराया देकर अपना सामान से भरा बैग ई रिक्शा में ही भूल गए और बिना जानकारी के ई रिक्शा वाले ने अपनी गाड़ी लेकर वापस कप्तानगंज जाने लगा ।
याद आने पर परवेज आलम द्वारा तुरंत ये सूचना परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल को दी चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने अपने हमराही कांस्टेबल विकास यादव ,आशुतोष ,राजकुमार सिंह ,के साथ सीसी टीवी की मदद से उस ई रिक्शा वाले को पकड़ लिया और समान से भरा बैग परवेज को सुपुर्द कर दिया। इस कार्य से परवेज आलम को खुशी का ठिकाना नहीं रहा और साथ ही साथ परतावल चौकी की पुलिस को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
