उमेश चन्द्र त्रिपाठी हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नौतनवां /महराजगंज!हिन्दू सनातन धर्म में पवित्र त्यौहार और हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के दौरान आज से चैत्र राम नवमी की शुरुआत हो चुकी है 9 दिनों तक चलने वाली महापर्व में सनातनी मां के नौ रूपों की अलग-अलग दिनों में पूजा अर्चना करते हैं।
इसी के तहत आज पहले दिन देश भर के शक्तिपीठ मंदिरों पर मां के भक्तों ने मंदिर पहुंचकर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की और उनसे आशीर्वाद लिया।
महाराजगंज जनपद के नौतनवां कस्बा स्थित भारत- नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विराजमान मां बनैलियां मंदिर पर भी सुबह से ही भक्तों का तांता दिखाई दिया।
भक्तों ने मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की और मां से आशीर्वाद भी लिया। भारत- नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर यह मंदिर होने के चलते पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भी सनातनी हिंदू मां के चरणों में मत्था टेकते हैं मान्यता है कि सच्चे मन से यहां पर मत्था टेकने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं माता पूरी करती हैं।