लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के खिलाफ इंडिया गठबंधन से के. सुरेश मैदान में
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नई दिल्ली /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): ! विपक्ष मानव प्लान भी तैयार करके बैठा था। राजनाथ सिंह ने स्पीकर पद पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्ष के नेताओं से औपचारिक मुलाकात किया लेकिन जब उनकी ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला तो इंडिया गठबंधन की ओर से आठ बार के सांसद और दलित चेहरा के सुरेश को मैदान में उतार दिया गया। इंडिया गठबंधन के इस कदम को मास्टर स्ट्रोक इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बड़ी संख्या में दलित सांसद चुनाव जीत कर आए हैं ऐसे में के सुरेश के प्रति अगर झुकाव बन गया तो ओम बिरला के लिए बड़ी मुश्किल होगी। ओम बिरला सवर्ण वैश्य समाज से आते हैं।
मोदीजी के संसदीय मामलों में कन्सेंसस का प्रस्ताव खुद उनके हाथों धराशाई
डिप्टी स्पीकर पद के लिए विपक्ष की मांग पर मौन रखने के कारण विपक्षी गठबंधन ने लोकसभा स्पीकर पद पर सबसे वरिष्ठ और दलित समाज से आने वाले के सुरेश को बीजेपी के सवर्ण ओम बिरला के सामने पेश कर दिया है। विपक्ष लगातार मोदी सरकार को दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक/संविधान विरोधी साबित करता जा रहा है।
