महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : आज दिन बुधवार को वनटांगिया गांवो में आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के क्रम में वनटांगियां समुदाय संतृप्तिकरन कार्यक्रम के अंतगर्त पनियरा ब्लॉक के बरहवा चंदन चाफ़ी ग्राम में एक शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर का आयोजन वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन , आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राशनकार्ड, व्यक्तिगत शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), स्पांसरशिप योजना आदि योजनाओं से सबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु किया गया।
शिविर में वृद्धावस्था पेंशन से 122, विधवा पेंशन 41, दिव्यांग पेंशन 09 , आयुष्मान कार्ड 36, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 05, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 01, राशनकार्ड से सम्बंधित 01 मामलें आये।
इस शिविर में डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा द्वारा वनटांगिया ग्राम वासियों के समस्याओं को बारी-बारी निस्तारण किया गया।
