सिसवा सरकारी अस्पताल की दुर्व्यवस्था देखकर भड़के विधायक प्रेमसागर पटेल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज- 14 दिसम्बर 2024, शनिवार को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। शनिवार रात सिसवा चीनी मिल के कर्मी लालमणि पर हुए हमले के बाद उन्हें इलाज के लिए सिसवा सीएचसी लाया गया, लेकिन डॉक्टर और फार्मासिस्ट की गैरमौजूदगी के कारण घायल कर्मी इलाज के अभाव में तड़पता रहा। सूचना मिलने पर सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल तुरंत अस्पताल पहुंचे और वहां की दूर्व्यवस्था देखकर गुस्सा हो गए। तुरंत सीएमओ से बात कर कार्यवाही करने का आदेश दे दिए।

सिसवा विधायक ने मौके पर सीएचसी के अव्यवस्था का आलम देखा। अस्पताल में अधीक्षक, डॉक्टर, और फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे। दवाएं और एक्स-रे मशीन तो थीं, लेकिन उनका संचालन करने वाला कोई नहीं था। इस लापरवाही से नाराज होकर विधायक ने तुरंत स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। विधायक ने कहा, “सीएचसी में डॉक्टर और कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं हैं। मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा।”

विधायक के स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत के बाद सीएचसी पर हड़कंप मच गया। प्रेम सागर पटेल ने कहा कि सरकार जनहित के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में कोई कमी नहीं छोड़ रही, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। इससे जरूरतमंद मरीजों को राहत नहीं मिल पा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने विधायक को तत्काल कार्रवाई और व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया। प्रेम सागर पटेल ने कहा कि जनता को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा को उजागर कर दिया है।

विधायक ने कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह से तुरंत गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने को कहा। विधायक प्रेमसागर पटेल के इस सराहनीय कार्य की चर्चा पुरे क्षेत्र में है जिससे अब लोगों को सुधार की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *