हर्षोदय टाइम्स संवाददाता आत्मा सिंह
महाराजगंज जिले के घुघुली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पौहरिया में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक गन्ने के खेत से अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। खेत से उठ रही तेज दुर्गंध ने ग्रामीणों को सतर्क किया, जिसके बाद शव दिखाई देने पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
प्रथम दृष्टया शव की हालत सामान्य मौत की ओर इशारा नहीं कर रही है। शव पर जानवरों द्वारा नोचे जाने के निशान मिले हैं और सड़न की स्थिति को देखते हुए पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही।
घुघुली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह के अनुसार, शव करीब एक माह पुराना प्रतीत हो रहा है, जिससे पहचान करना फिलहाल मुश्किल हो रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने खेत और आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य जुटाए। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शव की हत्या कहीं और कर यहां लाकर फेंका गया है या घटना स्थल यही है। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है, साथ ही पुराने विवाद और आपराधिक पृष्ठभूमि के पहलुओं पर भी जांच तेज कर दी गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इधर, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस जल्द मामले के खुलासे का दावा कर रही है।

