हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज। पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में पडरौना स्थित कसौधन महिला जागृति संस्थान द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर जी० डी० नेशनल स्कूल धनहा नायक, महाराजगंज के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं स्वर्गीय प्रधानमंत्री, कवि-दार्शनिक व महान विद्वान स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल रहा।
विद्यालय की इस सफलता पर संस्थान के निदेशक ई० चंदन गुप्ता, प्रधानाचार्य ए० के० सर सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


