हर्षोदय टाइम्स / सुभाष चंद्र पटेल
पनियरा (महराजगंज)। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार, क्षेत्र–पनियरा में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने अटल जी के राष्ट्रनिष्ठ जीवन और उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल द्वारा अटल जी के चित्र पर धूप व माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के ओजस्वी वक्तृत्व, दूरदर्शी नेतृत्व और देश के प्रति उनके समर्पण पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा, सादगी और नैतिक मूल्यों का अनुपम उदाहरण है, जिससे विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, नैतिक मूल्यों एवं प्रेरणादायी जीवन आदर्शों का विकास करना रहा। अंत में अटल जी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में राहुल कुमार पटेल, आशुतोष कुमार पटेल, संदीप कुमार शर्मा, अखिलेश कुमार, बबिता साहनी सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।


