हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/ महाराजगंज : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में हुई । कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि 18 दिसंबर को कांग्रेसी निजीकरण सहित अन्य मामलों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुछ गुजराती बिजली कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए निजीकरण का प्रयास किया जा रहा है जबकि आगरा और ग्रेटर नोएडा में इसके परिणाम भी देखे जा चुके हैं ।
निजीकरण के चलते बिजली की तरह बढ़ जाएगी और इसका खामी आज उपभोक्ताओं को झेलना पड़ेगा साथ ही किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने में सरकार विफल है ।
उर्वरक किल्लत के कारण किसान बुवाई कर में पीछ गए हैं परिश्री स्कूलों में सभी विद्यार्थियों को डीबीटी का लाभ नहीं दिया जा रहा जिससे बच्चे बिना स्वेटर स्कूल पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बदले हैं और नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इस बात की जानकारी महाराजगंज कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने बैठक में दी ।
