हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
निचलौल/महराजगंज- 15 दिसम्बर 2024, रविवार को क्षेत्र के गड़ौरा स्थित जेएचवी चीनी मिल में डोंगा पूजन हुआ। अब मिल चलाने की औपचारिक घोषणा बाकी है। यह जानकारी मिल के यूनिट हेड ओपी सिंह ने दी है।
यूनिट हेड ने जानकारी देते हुए बताया कि जेएचवी चीनी मिल चलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। 16 दिसम्बर 2024, सोमवार से खरमास शुरू हो रहा है। जिसे देखते हुए शुभ मुहूर्त में रविवार को ही पूजन हुआ। अब अग्रिम आदेश के अनुसार इंडेंट जारी कर गन्ना की पेराई शुरू होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मिल प्रबंधन मिल चलाने के लिए पूरा प्रयासरत है और अपने स्तर पर सभी तैयारी कर चुका है। अब शासन से आदेश मिलने की देर है। वहीं डोंगा पूजन की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के गन्ना किसानों में हर्ष व्याप्त है। गन्ना उठान नहीं होने से भाठ क्षेत्र में गन्ना खेतों में ही सुख रहा है। जिससे किसान चिंतित हैं और जल्दी मिल चलने की उम्मीद लगाए हुए हैं। अगर डोंगा पूजन के बाद जल्दी मिल में पेराई शुरू हो जाता है तो ज्यादा राहत मिलेगा।
