भिटौली / महराजगंज । भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा खादर निवासी कुंता देवी ने गांव के कुछ मनबढ़ों पर खेत देखने गए पुत्र और नाती को पीटने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र में कहा है कि घटना के दिन बेटा और नाती खेत देखने गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे तो पिपरा खादर पुल पर गांव के नथई, पूनम एवं नथई का बेटा पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडे से पिटाई करने लगा।
इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिपरा खादर निवासी नथई, पूनम एवं नथई के बेटे पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
