हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज : जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया। जहां अभी हाल ही में एक शादी सम्पन्न हुई जिसमें नव दंपति ने एक साथ जीने मारने की कसमें खाई लेकिन शादी के महज दस दिन बाद ही नवविवाहिता ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दिए तहरीर में पीड़िता ने अपने साथ हुई प्रताड़ना की पूरी कहानी बताई। नवविवाहिता के मुताबिक, उसकी शादी 12 फरवरी को निचलौल क्षेत्र के चमनगंज पुल के पास रहने वाले डॉक्टर रत्नेश गुप्ता से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई थी। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची, तो उसके साथ मारपीट और दहेज को लेकर प्रताड़ना शुरू हो गई। मायके वालों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन हालात नहीं बदले। 19 फरवरी को नवविवाहिता अपने पति के साथ हनीमून मनाने गोवा गई। वहां भी पति ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस घटना की जानकारी होने पर मायके वालों ने तुरंत फ्लाइट बुक करवाई और 22 फरवरी को बेटी को वापस बुला लिया। घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर पति और ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि नवविवाहिता की तहरीर के आधार पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
