रोहनिया के नकाइन में बदमाश और पुलिस में मुठभेड़

उत्तर प्रदेश वाराणसी

हर्षोदय टाइम्स / काशीनाथ पाण्डेय

वाराणसी/महराजगंज । वाराणसी में रोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत नकाइन गांव मे देर रात रात बदमाशो के आने की सूचना पर मंडुवाडीह और रोहनियां पुलिस ने घेराबंदी की थी।

दो बाइक से जा रहे बदमाशों ने पुलिस के रोकने पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे शातिर वाहन चोर बेदी पटेल पुत्र कल्लू निवासी कनेरी मोहनसराय गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश रोहित पटेल बाइक छोड़कर फरार हो गया।


वही पुलिस ने दो बाइक, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा बरामद किया है। वेदी पर कुल छह मुकदमे पंजीकृत है। मौके पर रोहनिया थाना प्रभारी विवेक शुक्ल व मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय,चौकी प्रभारी मोहनसराय सुफियान खान,मड़ौली चौकी प्रभारी राहुल सिंह,लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव,भदवर चौकी प्रभारी राजदर्पण तिवारी मौजूद थे।


वही मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी वरुणा सरवणन टी और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *