हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज/उत्तर प्रदेश- शहर के पटरी व्यवसायियों को सुरक्षित व सुविधाजनक स्थान उपलब्ध कराने व शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर पालिका गेट के सामने वेंडिंग जोन का शुभारंभ हुआ। सोमवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया की उपस्थिति में 25 दुकानों वाले इस वेंडिंग जोन का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम अनुनय झा ने कहा कि यह पहल न केवल शहर के यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम होंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पटरी व्यवसायियों को आवंटित दुकानों में ही व्यापार करना होगा और मुख्य सड़कों पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने बताया कि शहर की अन्य सड़कों पर भी वेंडिंग जोन बनाने की योजना है, जिसके लिए स्थान चिह्नित करने का कार्य जारी है। अभी तक 25 व्यवसायियों को दुकानों का आवंटन किया गया है।
यह वेंडिंग जोन न केवल व्यवसायियों के जीवन को बेहतर बनाएगा बल्कि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा। पटरी व्यवसायियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले सड़क के किनारे दुकान लगाने से हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता था। अब स्थायी दुकान मिलने से हम सभी सुरक्षित और सुकून से अपना व्यापार कर सकेंगे।
इस अवसर पर एडीएम पंकज वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेष मंगल, ईओ आलोक कुमार, प्रधान लिपिक बैकुंठनाथ यादव, कैशियर विनोद जायसवाल समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
