एसपी ने किया पनियरा थाने का वार्षिक निरीक्षण , चौकीदारों को दिया कंबल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पनियरा /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स ) :  दिन सोमवार को पुलिस कप्तान पनियरा थाने पर वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे तथा चौकीदारों और अन्य जरूरतमंदों को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने ठण्डक को देखते कम्बल वितरित किया और उपस्थित चौकीदारों से उनका हालचाल की जानकारी ली । 

इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया ठण्डक के समय मे चोर थोड़ा सक्रीय हो जाते हैं इस कारण पुलिसकर्मियों के अलावा आप सभी चौकीदारों को भी सक्रीय रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सूचना छोटी हो या बड़ी सभी प्रकार की सूचनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए और उस पर त्वरित कार्यवाही करने से बड़ा अपराध होने से रुक जाता है।

सीसीटीएनएस व महिला हेल्प डेस्क का फीता काट कर किया उद्घाटन

निरीक्षण के दौरान विस्तार किये गए सीसीटीएनएस व महिला हेल्प डेस्क का फीता काट कर उद्घाटन किया और मालखाने, हवालात, अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर सहित थाने के सभी रजिस्टरों को बारीकी से चेक किया। जिसमें सभी रजिस्टर की कार्यवाही संतोषजनक मिली। थाने की साफ-सफाई देख पुलिस अधीक्षक प्रसन्न हो गए। अंत मे प्राभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने उन्हें भगवान श्री रामचन्द्र की मूर्ति भेंट की।

इस दौरान एसआई, जेपी यादव पवन कुमार राय, ओमजीत पटेल, उप निरीक्षक संदीप यादव, अंकित राय एसएसआई शैलेन्द्र यादव, उप निरीक्षक गणेश सिंह सहित तमाम अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *