बृजमनगंज थाने से खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास
सार
हथियारों की डीलिंग के लिए यूपी से मुंगेर गया एक वकील बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूरब सराय थाना पुलिस ने रिफ्यूजी कालोनी इलाके से सर्वेश कुमार राय को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल दो मैगजीन और 22 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस को शक है कि यह वकील पहले भी हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है।
हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी
बिहार /मुंगेर /महराजगंज! पूरब सराय थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात रिफ्यूजी कालोनी इलाके से एक अधिवक्ता को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके बैग से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 22 हजार नकद बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवक सर्वेश कुमार राय उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला स्थित थाना बृजमनगंज के कानापार गांव का रहने वाला है। सर्वेश पेशे से अधिवक्ता है और गोरखपुर कोर्ट में वकालत करता है।
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
रविवार को सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पूरब सराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जमालपुर स्टेशन से मिर्जापुर बरदह गांव की ओर गया है। सिविल ड्रेस में पुलिस बरदह गांव से उस व्यक्ति का पीछा किया और रिफ्यूजी कालोनी के समीप से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में बदल रहा बयान
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में अधिवक्ता ने बताया कि रिफ्यूजी कालोनी से जमालपुर जाने के लिए गाड़ी की तलाश कर रहा था। अधिवक्ता यहां हथियार की डिलिंग के लिए आया था।
हालांकि, पूछताछ में पल-पल अपना बयान बदल रहा है। पुलिस को अनुमान है कि बरामद पिस्टल पूर्व में यह खरीदा गया हो और काम नहीं करने पर यहां के कारीगर से मुंगेर मरम्मत कराने पहुंचा था। साथ ही हथियार का ऑर्डर भी देने आया था।
एसडीपीओ ने मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाने से इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
