हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
सिसवा/ महराजगंज। देशभर में “स्वच्छ भारत मिशन” पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि योजनाओं का लाभ कागजों तक ही सीमित रह गया है। इसका जीता-जागता उदाहरण महराजगंज जिले के सिसवा ब्लॉक परिसर में स्थित सामुदायिक शौचालय है, जो लापरवाही की गवाही दे रहा है।
शौचालय की हालत इतनी बदतर है कि वहां खड़ा होना भी किसी सजा से कम नहीं। चारों तरफ फैली गंदगी… मानो यह सरकारी लापरवाही का स्मारक बन चुका हो।
विडंबना यह है कि पूरे ब्लॉक परिसर में दूसरा कोई सार्वजनिक शौचालय तक नहीं है। ऐसे में ब्लॉक पर आने वाले ग्रामीण और कर्मचारी मजबूरी में या तो खुले में जाने को विवश हैं या इस बदहाल शौचालय का इस्तेमाल कर बीमारियों को न्योता दे रहे हैं।


जब इस बारे में खंड विकास अधिकारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने घिसा-पिटा जवाब देते हुए कहा, “नया शौचालय बन रहा है, जल्द सुविधा मिलेगी।” सवाल यह है कि आखिर कब तक ग्रामीणों को ऐसे गंदगी के ढेर में ‘सुविधा’ तलाशनी पड़ेगी?
ग्रामीणों का कहना है कि अगर अधिकारियों ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो यह शौचालय संक्रमण का अड्डा बन जाएगा। लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं ,“स्वच्छ भारत मिशन नहीं, यह तो ‘गंदगी मिशन’ का जीता-जागता नमूना है।”

